135 रुपये जीएमपी वाले आईपीओ का आखिरी दिन

Midwest IPO का पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर को शुरू हुआ था। वहीं ये 17 अक्टूबर को बंद होगा। ग्रे मार्केट में ये आईपीओ कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। ग्रे मार्केट में इसका जीएपमी 135 रुपये चल रहा है। इस आईपीओ से 13.62 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

आइए सबसे पहले जानते हैं कि इस आईपीओ को लेकर बड़े ब्रोकरेज फर्म क्या कह रहे हैं।

क्या कह रहे हैं बड़े ब्रोकरेज फर्म?
Concept PR के अनुसार आदित्य बिड़ला मनी, बीपी वेल्थ और वेंचुरा सिक्योरिटीज जैसी प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने इसे “सब्सक्राइब” की रेटिंग दी है। इसका PE 30 गुना है। ये कंपनी मुख्य 4 दशकों से ग्रेनाइट को निकालने और प्रोसेसिंग का काम करती है।
वहीं कंपनी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि ग्रेनाइट के बिजनेस में भारत में उसका 62 फीसदी योगदान है।

कितना रहा रेवेन्यू?
कंपनी का साल 2024-25 में नेट प्रॉफिट 33 फीसदी बढ़कर 133.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 626.2 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 से 2025 तक कंपनी के रेवेन्यू का CAGR 11.63 फीसदी रहा। EBITDA 38.47 फीसदी और पेट 40.53 फीसदी है।

Midwest IPO बेसिक डिटेल्स
कितने शेयर्स होंगे इश्यू?
इस आईपीओ के तहत 250 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ के ऑफर फोर सेल जारी किया जाएगा।

कितना होगा प्राइस बैंड?
इसका प्राइस बैंड 1014 रुपये से लेकर 1065 रुपये तक का है।

कितना है लॉट साइज?
इसका लॉट साइज 14 इक्विटी शेयर्स का है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com