भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन दुनिया के उन बड़े अर्थशास्त्रियों में शामिल हैं, जो बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर बनने की दौड़ में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की सरकार इस पद के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रही है। कनाडा में जन्में मार्क कार्ने इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक के गवर्नर हैं। जून, 2019 में उनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
तीन शताब्दियों के इतिहास में 2013 में पहली बार उन्होंने विदेशी गवर्नर के रूप में यह पद संभाला था। अब उनके उत्तराधिकारी की तलाश भी वैश्विक स्तर पर की जा रही है। यानी इस बार फिर विदेशी अर्थशास्त्री को कमान मिल सकती है। इस वक्त शिकागो में रह रहे राजन मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।