आईपीएल 11 में खिलाड़ियों के ऑक्शन के पहले दिन केरेबियन तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को कोई खरीददार नहीं मिला था वही उनकी टीम RCB पहले ही उन्हें छोड़ चुकी थी. ऐसे में पंजाब के टीम मैनेजमेंट ने मौका देख कर ऑक्शन के दूसरे दिन क्रिस गेल को उनकी बेस प्राइज पर अपने खेमे में शामिल किया और उसका परिणाम आज हर कोई आईपीएल में देख रहा है. गेल महज तीन मैचों में 200 से ज्यादा रन बना चूके है जिसमे एक शानदार शतक भी मौजूद है. हाल ही में क्रिस गेल ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को श्रेय देते हुए कहा था कि उन्हें आखिरी मौके पर खरीदकर वीरू ने IPL को बचा लिया. जिसके बाद अब खुद सहवाग ने गेल को आखिरी मौके पर खरीदने का राज खोला है.
किंग्स इलेवन पंजाब टीम के डायरेक्टर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘वह गेल से ऐसी ही धमाकेदार पारी की आशा कर रहे थे. क्या यह सही नहीं है? मैंने आईपीएल को बचाया– कोई भी गेल से बेहतरीन नहीं है. मैं गेल से ऐसा ही करने की उम्मीद कर रहा था.’ सहवाग ने कहा, ‘गेल बहुत गंभीर पीठ के दर्द से पीड़ित थे. जिसके चलते उन्होंने बहुत सारे खेल गंवाए. विराट कोहली ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि वह रन नहीं बना रहे थे. इसी के साथ बहुत कम लोग थे, जो उन्हें खरीदना चाहते थे.’
सहवाग ने कहा, ‘अगर मैं उन्हें ग्यारह में नहीं खिलाता हूं, तो वह मार्केट में जगह बनाने के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं. यह मेरा काम है.’ इसी के साथ गेल को देर से खरीदकर अपनी टीम में शामिल करने की बात पर सहवाग ने कहा, ‘अगर हम पहले गेल पर बोली लगाते तो वह महंगा हो जाता.’