आसमान में बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। इन बादलों ने धूप का तेवर कम कर दिया है। रह-रह कर दिन में ही शाम का अहसास हो रहा है। यह सिलसिला 13-14 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद ही थमेगा।
बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में तो गिरावट आएगी लेकिन न्यूनतम तापमान 10 से 12 के डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय इस वायुमंडलीय परिस्थिति की वजह राजस्थान के ऊपरी वायुमंडल में चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र और उत्तरी पाकिस्तान व जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का बना होना बता रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह वायुमंडलीय परिस्थितियांं 10 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से में बारिश की वजह बनेंगी। 13-14 दिसंबर तक इसका प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। इसे लेकर माहौल की शुरुआत शनिवार से हो गई है।