कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे फिर से बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड ने भारत की एंट्री पर बैन लगा दिया हो तो अन्य देश भी सतर्कता बरत रहे हैं। आलम यह है कि दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस का आंकड़ा 13 करोड़ 37 लाख 96 हजार 725 तक पहुंच गया है वहीं 2 करोड़ 90 लाख 922 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इसकी जानकारी दी।

अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश बरकरार
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में अभी तक सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका बना हुआ है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 31,000,053 है वहीं मरनेवालों की संख्या 560,084 तक पहुंच गई है। यूएस के बाद सेंकड संक्रमित देश ब्राजील बना हुआ है। यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 13,279,857 है वहीं मौत की संख्या 345,025 है।
दो मिलियन से ज्यादा मामले वाले देश में ‘भारत’ शामिल
वहीं दो मिलियन से अधिक पुष्टि किए गए कोरोना वायरस मामलों वाले अन्य देश में भारत (12,928,574), फ्रांस (5,000,023), रूस (4,563,026), यूके (4,384,954), इटली (3,717,602), तुर्की (3,689,866), स्पेन (3,336,637) जर्मनी (3,336,637) हैं। पोलैंड में (2,499,507), कोलम्बिया (2,492,081), अर्जेंटीना (2,473,751), मेक्सिको (2,267,019) और ईरान (2,006,934) मामले हैं।
दुनिया में मौत के मामले मेक्सिको तीसरे स्थान पर
मौतों के मामले में मेक्सिको तीसरे स्थान पर आता है। यहां पर 206,146 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 166,862 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं ब्रिटेन में (127,224), इटली (112,861), रूस (100,158), फ्रांस (98,196), जर्मनी (78,049), स्पेन (76,179), कोलंबिया (65,014), ईरान में (65,014) लोगों की जान जा चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal