12वीं फेल फिल्म को नेशनल अवॉर्ड, सीएम बोले- सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, मेहनत और संघर्ष जरूरी है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 12वीं फेल फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवाओं को मेहनत और संघर्ष से सफलता पाने की प्रेरणा देती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सफलता शार्टकट से नहीं मिलती। सफलता पाने के लिए मेहनत और संघर्ष करके तपना पड़ता है। तभी इंसान का असली व्यक्तित्व सामने आता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना जिले के निवासी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष से सफलता हासिल करने के कथानक पर आधारित फिल्म 12th Fail (12वीं फेल) को 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार का सम्मान मिलने पर बधाई दी है।

उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि असफलता को मात देकर, कठोर परिश्रम से आईपीएस अधिकारी बनने तक मनोज कुमार शर्मा का सफर युवाओं को लगन, परिश्रम व प्रयास से सफलता पाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने फिल्म निर्माण की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है।

फिल्म ‘कटहल’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में फिल्म कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का सम्मान मिलने पर पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सतना जिले के अशोक मिश्रा द्वारा लिखित और उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को वर्ष 2023 की श्रेष्ठ हिन्दी फिल्म चुना जाना समूचे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है। मुख्यमंत्री ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि लेखनी और निर्देशन के माध्यम से समाज में सकारात्मक जागरूकता लाने के प्रयास निरंतर जारी रहें, यही शुभकामना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com