Realme GT 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। साल 2021 में चीन में लॉन्च होने वाला यह कंपनी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। अपने यूनिक डिजाइन और आकर्षक फीचर्स को लेकर लॉन्च से पहले ही चर्चा में बना हुआ था। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फिलहाल इसे केवल चीन में ही लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही Realme GT 5G ग्लोबल मार्केट में भी दस्तक दे सकता है।
Realme GT 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme GT 5G को चीन में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 2,799 यानि करीब 34,000 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल को CNY 3,299 यानि लगभग 37,000 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 10 मार्च को शुरू होगी।