यह ट्रेन दिल्ली-खजुराहो के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को चलाने की स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर 12 मार्च को रवाना करेंगे।
दिल्ली को एक और वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन दिल्ली-खजुराहो के बीच चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को चलाने की स्वीकृति दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर 12 मार्च को रवाना करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस (22470) दिल्ली से सुबह 6 बजे चलकर ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ होते हुए दोपहर 2:20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
वहां आधे घंटे रुकने के बाद यह ट्रेन दोपहर बाद 2:50 बजे खजुराहो से वापस दिल्ली की ओर चलेगी और रात 11 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचेगी। सोमवार को छोड़ यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। निजामुद्दीन-खजुराहो से चलने वाली वंदे भारत आगरा और मथुरा स्टेशन पर नहीं ठहरेगी। इससे ट्रेन को और भी रफ्तार मिलेगी। कमलापति-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत को आगरा और मथुरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज मिला है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal