इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 29 मार्च को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा.

इस बीच आईपीएल संचालन समिति के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण ग्लैमर से भरे इस टूर्नामेंट पर किसी खतरे की संभावना को खारिज किया है. पटेल ने कहा कि अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल 24 मई को खेला जाएगा. पटेल से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा है? तो उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई खतरा नहीं है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.’
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से धर्मशाला में शुरू हो रही वनडे सीरीज और आईपीएल को कोरोना वायरस से कोई खतरा नहीं है.
गांगुली ने कहा, ‘भारत में ऐसा कुछ नहीं है. हमने इस बारे में चर्चा भी नहीं की है.’ घातक कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में 3100 से अधिक लोगों की जान गई है और 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal