स्पाइसजेट ने सीमित अवधि के लिए चुनिंदा फ्लाइट्स पर छूट की घोषणा की है। एयरलाइन ने ट्विटर के जरिये बताया है कि ‘सरप्राइज सेल’ में स्पाइसजेट चुनिंदा उड़ानों पर 12 फीसद की छूट दे रही है। यह ऑफर 25 सितंबर 2019 तक के यात्रा के लिए वैध है, एयरलाइन की वेबसाइट spicejet.com के अनुसार, फ्लाइट टिकट 10 अगस्त तक बुक किए जा सकते हैं। एयरलाइन के मुताबक यात्री छूट पाने के लिए प्रोमो कोड ‘SGFLY’ का उपयोग कर सकते हैं।

इस महीने की शुरुआत में स्पाइसजेट ने 16,700 की कीमत पर नई इंटरनेशनल फ्लाइट की घोषणा की है। नई फ्लाइट रोजाना के तौर पर मुंबई-हांगकांग और हांगकांग-मुंबई रूट्स पर संचालित की जाएंगी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू एयरलाइंस ने 2019 के पहले छह महीनों में 706.80 लाख यात्रियों को यात्रा कराया है, जिसमें सालाना आधार पर 3.21 फीसद की वृद्धि देखी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal