विद्युत जाम्वाल अभिनीत कमांडो 3 रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में चल रही है। फ़िल्म के कलेक्शंस काफ़ी कम हो गये हैं, मगर पानीपत और पत्नी पत्नी और वो की चुनौतियों से जूझते हुए फ़िल्म रेस में बनी हुई है, जिसके चलते कमांडो 3 ने 12 दिनों में 31 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
6 दिसम्बर को कमांडो 3 दूसरे हफ़्ते में दाखिल हुई थी। दूसरे शुक्रवार को फ़िल्म ने 37 लाख रुपये की कमाई कर ली, जबकि इसका सामना नई रिलीज़ फ़िल्मों पानीपत और पत्नी पत्नी और वो से था। शनिवार को कमांडो 3 ने 51 लाख और रविवार को 78 लाख रुपये और बटोर लिए। सोमवार को फ़िल्म ने 31 लाख और मंगलवार को 32 लाख का कलेक्शन कर लिया।
ग़ौरतलब है कि कमांडो 3 की स्क्रींस की संख्या काफ़ी कम हो गयी है, मगर कुछ सेंटर्स पर विद्युत के फैंस को आकर्षित कर रही है, जिसके चलते आंकड़े बढ़ रहे हैं। 12 दिनों बाद कमांडो 3 का नेट कलेक्शन 31.53 करोड़ हो चुका है।