राष्ट्रीय प्रतिरक्षाविज्ञान संस्थान (एनआईआई) में अनेक पदों पर भर्तियां चल रही हैं। आपको बता दें कि टेक्नीशियन, टेक्निकल ऑफिसर्स व असिस्टेंट समेत कई पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। याद दिला दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी थी। लेकिन अब ये तारीख 17 फरवरी से बढ़ाकर 12 मार्च 2020 कर दी गई है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार को विज्ञापन लिंक के साथ-साथ आवेदन लिंक भी खबर में आगे की स्लाइड्स में दिए जा रहे हैं। इस नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अगली स्लाइड देखें।
टेक्निकल ऑफिसर (I) – 05 पद
टेक्नीशियन (I) – 06 पद
टेक्नीशियन (II) – 03 पद
ट्रेड्समैन (प्लंबर) – 01 पद
मैनेजमेंट असिस्टेंट – 07 पद
जूनियर असिस्टेंट (II) – 01 पद
स्किल्ड वर्क असिस्टेंट – 06 पद
शैक्षणिक योग्यता – इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 25 जनवरी, 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि (संशोधित) – 12 मार्च, 2020
इच्छुक उम्मीदवार एनआईआई की आधिकारिक वेबसाइट nii.res.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 500 रुपये
एससी / एसटी पीडब्ल्यूडी एक्स-सर्विसमेन उम्मीदवारों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे भरें आवेदन शुल्क –
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान – नई दिल्ली
चयन प्रक्रिया –
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड / स्किल / कंप्यूटर प्रोफिशियेंसी टेस्ट के आधार पर होगा।