दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल (क्लर्क- लिपिकीय) के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं। हेड कांस्टेबल के पदों पर 554 वैकेंसी निकली हैं। ये पद ग्रुप सी के हैं। आवेदन पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेनदन आमंत्रित किए गए हैं।

नियुक्ति होने पर उम्मीदवार 01 जनवरी 2004 से केंद्रीय सरकारी की सेवाओं में आने वाले नए व्यक्तियों के लिए लागू नई पुनर्गठित परिभाषित अंशदायी पेंशन योजना के अनुसार पेंशन के हकदार होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2019 है। यहां पद, योग्यता, आवेदन से जुड़ी 5 खास बातें-
1. कुल पद 554 में 372 पुरुष और 182 महिलाओं के लिए हैं। सामान्य वर्ग के लिए 209, ईब्ल्यूएस के लिए 55, ओबीसी के लिए 128, एससी के लिए 83, एसटी के लिए 79 पद आरक्षित हैं। नोटिस में कहा गया है कि इन रिक्तियों में परिणाम से पहले परिवर्तन भी किया जा सकता है।
2. 12वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें 30 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग भी आनी चाहिए।
3. आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 25 वर्ष है। ओबीसी वर्ग को आयु की अधिकतम सीमा में 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
4. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतन- मैट्रिक्स लेवल-4 (25500-81100)
5- आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो रही हैं। इच्छुक आवेदक इन पदों पर 13 नवंबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की फीस 100 रुपये है। एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवरों को फीस का भुगतान नहीं करना है। दिल्ली पुलिस के इस भर्ती नोटिस में कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर, 2019 को आने वाला रोजगार समाचार और www.delhipolice.nic.in पर आने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन को जरूरत पढ़ लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal