11 से 13 अप्रैल तक अयोध्या की धरती पर होगा दिव्य योग साधना कुंभ का आयोजन

भारतीय नववर्ष के अवसर पर योग गुरू महेश योगी के पावन सानिध्य में रामनगरी में देश भर के योग साधकों का जमावड़ा होने जा रहा है। दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 से 13 अप्रैल तक अयोध्या की धरती पर दिव्य योग साधना कुंभ का आयोजन होगा।

इस कुंभ में भारतीय संस्कृति के विविध आयाम योग, कला, साहित्य आदि विधाओं में भारत भूमि पर पहली बार एक साथ एक मंच पर 100 विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी है।

योग गुरू महेश योगी ने बताया कि दिव्य योग साधनाकुंभ से विश्व फलक पर भारत के दिव्य स्वरूप की एक अनोखी झलक प्रस्तुत होगी। इस कुंभ में योग, कला व साहित्य विधा में एक ही संस्थान के द्वारा एक मंच पर हजारों दिव्य प्रतिभाशाली योग साधक सौ से अधिक विश्व रिकॉर्ड बनाकर संपूर्ण विश्व में भारत का गौरव बढ़ाएंगे।

वहीं देशभर के साधक कलाकार भारत के विविध शैलियों में भगवान श्रीराम को विविध रूपों में सृजन कर आध्यात्मिक गौरव गाथा का एक नया इतिहास रचेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तिगत साधक प्रतिभागियों को वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम द्वारा खिताब प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। सामूहिक रिकॉर्ड में प्रतिभागी सभी योग साधकों को, कला साधकों को दिव्य भारत संस्थान द्वारा विश्व कीर्तिमान का प्रतिभागी पत्र प्रदान किया जाएगा।

महेश योगी का दावा है कि इस योग साधना कुंभ में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड व गोल्डेन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कई विश्व रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं।

चित्रकारों की तूलिका से श्रीराम की अभिव्यक्ति अपने अपने राम विषय पर आधारित प्रतियोगिता में विविध रंग, विविध शैली, विविध माध्यम में देशभर के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के दिव्य छवि के अनंत रूपों का चित्रण किया जाएगा।
साथ ही एक मंच पर आसन, प्राणायाम, षट्कर्म, एडवांस योग व अन्य विशेष योगिक क्रियाओं के साथ देशभर के योग साधकों का दिव्य प्रदर्शन होगा। दिव्यांग-मूक-बधिर व दृष्टि बाधित साधकों द्वारा भी योग, कला, साहित्य व अन्य सांस्कृतिक विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com