चेन्नई में 11 वर्षीय एक दिव्यांग (सुनने में अक्षम) छात्रा के साथ 15 लोगों के द्वारा पिछले छह महीने से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार को पुलिस ने मामले से जुड़े 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 13 जुलाई को तब सामने आई जब पीड़ित छात्रा ने अपनी बड़ी बहन को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है, पूछने पर अपनी बहन को उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उसने बताया कि जिस अपार्टमेंट में वह रहती है उसी में काम करने वाले कारीगरों ने उसके साथ यह घिनौना कृत्य किया। इसके बाद उसकी बहन ने अपने माता-पिता को ये बातें बताई तब जाकर उन्होंने पुलिस में इस मामले को दर्ज कराया।
11 वर्षीय दिव्यांग बच्ची के साथ छह महीने तक सामूहिक दुष्कर्म, 18 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का परिवार मुख्य रूप से नई दिल्ली का है और ये लोग 30 साल पहले चेन्नई से आए हैं और तब से यहीं रह रहे हैं। वे 300 घरों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं जहां 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहती है। शिकायत में पीड़िता की मांं ने कहा कि उसकी बच्ची के साथ ये दुष्कर्म की घटना 15 जनवरी से शुरू हुई जब 66 वर्षीय लिफ्ट ऑपरेटर रवि ने उसकी बच्ची को बहला-फुसला कर किसी एकांत स्थान पर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। कुछ दिन के बाद, वह दो अन्य लोगों को अपने साथ लेकर आया, जो शराब और ड्रग्स के नशे में थे, फिर उन तीनों ने मिलकर फिर मेरी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया और उसे धमकी देने लगे वह किसी को नहीं बताए और वे जहां भी बुलाए वह आ जाए। इसी डर के चलते लड़की चुपचाप रही।