इन तारीखों पर कर सकेंगे यात्रा
लो कॉस्ट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने फिलहाल इस ऑफर को लॉन्च किया है। ऑफर के तहत कंपनी के ऐप पर टिकट बुक कराने वालों को 3 सितंबर से लेकर के 28 मई 2019 तक यात्रा करने का मौका मिलेगा।
एयरलाइंस ने अपने इस ऑफर का नाम Big loyalty रखा है, जिसके तहत एयर एशिया के बिग मेंबर्स आईडी से बिग प्वाइंट पा सकेंगे और फिर खुद को इस ऑफर के लिए सक्षम पा सकेंगे। कीमत कम करने के साथ ही साथ एयर एशिया अपने ग्राहकों को फ्री गिफ्ट्स और कई सुविधाएं दे रही है। यह भी सिर्फ बिग मेंबर्स के लिए ही होगा।
वेबसाइट से टिकट बुक करने वालों के लिए ऑफर
हालांकि इस ऑफर का लाभ केवल कंपनी के मोबाइल ऐप से टिकट बुक कराने वालों को नहीं मिलेगा। अगर आप टिकट एजेंट या वेबसाइट से टिकट को बुक करेंगे तभी इस ऑफर का लाभ मिलेगा।
799 से शुरू होगा किराया
इस ऑफर के तहत सबसे कम किराया 799 रुपये से शुरू होगा। अधिकतम किराया इस ऑफर में 5500 रुपये है। एयर एशिया की वेबसाइट पर दिल्ली को छोड़कर के सभी प्रमुख एयरपोर्ट से किराया दर्शाया गया है। उदाहरण के लिए आप श्रीनगर से दिल्ली के 1499 में टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन दिल्ली से श्रीनगर से के लिए किसी तरह का कोई ऑफर मौजूद नहीं है।