11 फरवरी तक भोपाल नहीं आएगी कामायनी एक्सप्रेस, ये रहेगा नया रूट

 वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस गुरुवार से 11 फरवरी तक भोपाल से होकर नहीं गुजरेगी। होशंगाबाद स्टेशन के पास पटरी जोड़ने के काम व अन्य मेंटेनेंस के चलते इस ट्रेन के मार्ग में रेलवे ने बदलाव किया है। यह ट्रेन इटारसी, कटनी होकर चलेगी। यह काम 31 जनवरी से 13 फरवरी तक होना है। इस दौरान एक दर्जन अन्य ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रेलवे के अनुसार हबीबगंज-इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है। होशंगाबाद के पास यह काम काफी हद तक पूरा हो गया है। 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच इस क्षेत्र में नई रेल लाइन को पुरानी लाइन से जोड़ने का काम होना है।

ट्रेन का नाम भक स्टेशन से निरस्त होने की तिथि

झांसी-इटारसी फास्ट पैसेंजर 31 जनवरी से 11 फरवरी

इटारसी-झांसी पैसेंजर 31 जनवरी से 11 फरवरी

इटारसी-नागपुर पैसेंजर 1 से 12 फरवरी

नागपुर-इटारसी पेसेंजर 2 से 13 फरवरी

इंदौर-छिंदवाड़ा पैंचवेली पैसेंजर 1 से 12 फरवरी

छिंदवाड़ा-इंदौर पैंचवेली पैसेंजर 2 से 13 फरवरी

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

ट्रेन का नाम प्रांरभिक स्टेशन से चलने की तिथि परिवर्तित मार्ग

कामायनी एक्स. 31 जनवरी से 11 फरवरी इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर

कामायनी एक्स. 31 जनवरी से 11 फरवरी कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर

उद्योगकर्मी एक्स. 6 फरवरी को वलसाड-सूरत-नागदा-संतहिरदारामनगर-भोपाल होकर

उद्योगकर्मी एक्स. 1 एवं 8 फरवरी भोपाल-संत हिरदारामनगर-नागदा-सूरत हो कर जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com