स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL), बोकारो ने 275 पदों की भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को निश्चित फॉर्मेट में SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई लिंक के माध्यम से अप्लाई करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी है।
पदों की संख्या
275
पद का नाम
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (S-3) – 95
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (AITT) – 121
शैक्षणिक योग्यता
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (Boiler): इस पद के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी और मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में बॉइलर कम्पेन्टेंसी में फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट तीन साल का फुल टाइम डिप्लोमा किया हो।
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (ITI)- 10वीं पास हो और साथ ही इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिस्ट, वेल्डर, फिटर, रिगर ट्रेड्स में आईटीआई किया हो।
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (S-3), अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (AITT/ITI) : 28 साल
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन (Boiler) – 30 साल
SAIL Recruitment 2019: ऐसे करें अप्लाई
– SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.sail.co.in या www.sailcareers.com के करियर पेज पर जाए।
– अपनी योग्यता के बारे में ध्यानपूर्वक विज्ञापन पढें।
– Apply की लिंक पर क्लिक करें और I Agree पर क्लिक करें।
– जरूरी जानकारियां भरें।
– इस बात को सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारियां सही हो और उसके बाद सबमिट कर दें।
आवेदन की अंतिम तिथि
18 फरवरी, 2019
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal