10 हजार रुपये से कम बजट है और एक नए स्मार्टफोन की जरूरत महसूस हो रही है तो ये डील आपके काम की साबित होने वाली है।
जी हां, रियलमी के 108MP कैमरा वाले फोन पर सस्ती डील का फायदा उठा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को रियलमी डिवाइस 10 हजार से कम में ऑफर किया जा रहा है।
कौन-सा फोन मिल रहा है सस्ता
दरअसल, हम यहां realme C53 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। रियलमी के इस फोन को रियलमी की वेबसाइट पर 10,999 रुपये ( 6GB Ram और 64GB स्टोरेज वेरिएंट) पर लिस्ट किया गया है।
इतना ही नहीं, फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से करते हैं तो इसे 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
realme C53 पर डिस्काउंट
realme C53 की खरीदारी ऑफिशियल वेबसाइट से करते हैं तो 1000 रुपये का ऑफ और 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट मिलता है।
दो हजार रुपये की कटौती के बाद 6GB Ram और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप मात्र 8999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, जैसा की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा रहा है, यह ऑफर केवल दो दिन के लिए ही दिया जा रहा है।इस ऑफर पर काउंटडाउन भी शुरू हो चुका है।
realme C53 की खूबियां
प्रोसेसर– T612 Processor
डिस्प्ले– 6.74 इंच HD Display
रैम और स्टोरेज– 6GB Ram और 64GB स्टोरेज
कैमरा– 108MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट
बैटरी– 5000 mAh
Disclaimer: realme C53 स्मार्टफोन पर बताया गया ऑफर खबर लिखे जाने के दौरान देखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ऑफर को लेकर लगातार बदलाव होते रहते हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपनी जिम्मेदारी और समझ पर ही खरीदारी की सलाह दी जाती है।