10000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया टैबलेट, गेमर्स को आएगा पसंद

Infinix ने ग्लोबल मार्केट्स में Infinix Xpad GT को लॉन्च किया है। इसे गेमिंग के शौकीनों के लिए बनाया गया है। ये Snapdragon 888 चिपसेट 13-इंच 2.8K डिस्प्ले और 10000mAh बैटरी के साथ आता है। इसे Infinix GT 30 Pro 5G के साथ पेश किया गया। Infinix Xpad GT की कीमत मलेशिया में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए RM 1699 (लगभग 34000 रुपये) रखी गई है।

Infinix Xpad GT को बुधवार को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में Infinix GT 30 Pro 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया। ये गेमिंग-फोकस्ड GT-ब्रांडेड टैबलेट Snapdragon 888 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। Infinix Xpad GT में 13-इंच 2.8K रेजोल्यूशन डिस्प्ले है और ये 10,000mAh बैटरी से लैस है। यह Infinix Xpad का सक्सेसर है, जो पिछले साल सितंबर में भारत में Infinix के पहले टैबलेट के तौर पर लॉन्च हुआ था।

Infinix Xpad GT की कीमत और उपलब्धता
Infinix Xpad GT की कीमत मलेशिया में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए RM 1,699 (लगभग 34,000 रुपये) है। ये सिंगल Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। टैबलेट मलेशिया में Lazada और TikTok.com के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत, Infinix, टैबलेट के साथ कीबोर्ड और स्टाइलस फ्री दे रहा है।

Infinix Xpad GT के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Xpad GT में 13-इंच 2.8K (1,840×2,800 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 89.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और HDR10 सपोर्ट है। टैबलेट ऑक्टा-कोर Snapdragon 888 चिपसेट पर चलता है, जिसे 8GB RAM और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें Infinix के AI टूल्स और AI-बैक्ड Folax वॉयस असिस्टेंट हैं।

फोटोग्राफी के लिए Infinix Xpad GT के रियर में 13-मेगापिक्सल सिंगल कैमरा है। इसमें 9-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3D साउंड के साथ आठ स्पीकर्स हैं, जो DTS ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। टैबलेट को कीबोर्ड और स्टाइलस के साथ पेयर किया जा सकता है। गेमिंग-फोकस्ड टैबलेट Mobile Legends में 120fps और PUBG में 90FPS फ्रेम रेट देता है। इसमें वैपर चैंबर-बेस्ड कूलिंग सेटअप है। Infinix Xpad GT में 10,000mAh बैटरी है, जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका मेटल बिल्ड है और मोटाई 6.5mm है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com