10,000 रुपये से भी कम में मिल रहे है, दो रियर कैमरे वाले ये शानदार स्मार्टफोन

अब स्मार्टफोन खरीदने वाले अधिकतर ग्राहकों की चाहत होती है कि उन्हें बेहतरीन कैमरा मिले। पहले स्मार्टफोन्स में सिंगल रियर कैमरा दिया जाता था। इसके बाद दो रियर कैमरे आए और अब स्मार्टफोन कंपनियां 3 रियर कैमरे भी दे रही हैं। आज हम आपको बताएंगे उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत 10,000 रुपये से कम है और इनमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं।
लेनोवो के8 प्लस कीमत 9,999 रुपये:
 
लेनोवो के इस फोन में 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो ड्यूल-कलर एलईडी फ्लैश से लैस हैं। फोन में मीडियाटेक एमटी6757 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 5.2 इंच डिस्प्ले, 4000 एमएएच बैटरी हैं।
पैनासोनिक एलुगा रे 500: 7,990 रुपये:
 
इस बजट फोन में 13 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हैंडसेट में मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 5 इंच की डिस्प्ले है।
10.or G: 7,699 रुपये से शुरू:
 
इस हैंडसेट में फटॉग्रफी के लिए 13 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ड्यूल-कलर एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फोन में 5.5 इंच डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इनफोकस स्नैप 4: कीमत 8,880 रुपये;
 
इनफोकस के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। फोन में 5.2 इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम दी गई है। फोन में दो फ्रंट कैमरे और 3000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी भी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com