आमतौर पर किसी इंसान का मर्डर होता है तो उसके शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाता है। लेकिन इससे उलट अगर किसी जानवर की मौत हो और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाए तो…! दरअसल, मामला हैदराबाद के घाटकेसर इलाके का है। यहां पिछले दिनों पशुओं के लिए काम करने वाली एक एनजीओ ने 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मारने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घाटकेसर पुलिस ने इन कुत्तों के लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 
घाटकेसर पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर ने बताया ‘हमें कुछ कुत्तों के मृत शरीर मिले हैं, जिन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’
इंस्पेक्टर ने बताया कि पिछले दिनों पशु संरक्षण के लिए काम करने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आइटी कंपनी के करीब किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा 100 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह घटनास्थल पर गए थे लेकिन वहां उन्हें किसी कुत्ते की लाश नहीं मिली। वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई होगी। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal