इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का शानदार फॉर्म बरकरार है। भारत के खिलाफ चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने अपना शतक पूरा किया। श्रीलंका में लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने वाले रूट ने भारत में भी शानदार शुरुआत की है। उन्होंने टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए अपना शतक पूरा किया।
30 वर्षीय रूट ने अपने टेस्ट करियर के 100वें मुकाबले में यह शतक लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का 20वां शतक है। भारत में उनका दूसरा जबकि भारत के खिलाफ टेस्ट में पांचवां शतक है। बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान ने भारत में खेले गए सभी सातों टेस्ट मुकाबले में 50 से अधिक का स्कोर किया है। 8300 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके रूट ने इससे पहले नागपुर में (73, 20*), राजकोट (124, 4), विशाखापट्नम (53, 25), मोहाली (15, 78), मुंबई (21, 77), चेन्नई (88, 6) रन बनाए थे।
रूट ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। वह अब अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में दो मैचों में एक दोहरा शतक (228) और एक शतक (186) लगाया था।
रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें और इंग्लैंड के तीसरे क्रिकेटर (कॉलिन कौड्रे और एलेक स्टीवर्ट के बाद) हैं। बात करें अन्य खिलाड़ियों की तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। उनके अलावा इंजमाम उल हक, जावेद मियांदाद, हाशिम अमला ग्रीम स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने भी यह कारनामा किया था।