चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ट्रंप की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते और प्रतिबंधों से समस्याएं और जटिल हो जाएंगी।
चाइन डेली रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री ने ये टिप्पणी शनिवार को की। वे स्लोवेनिया की उप-प्रधानमंत्री और विदेश एवं यूरोपीय मामलों की मंत्री तान्जा फाजोन के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।
युद्ध में भाग नहीं लेते बल्कि…: चीन
वांग यी ने कहा कि चीन कभी भी युद्धों में भाग नहीं लेता और ना ही युद्ध की योजना बनाता है। बल्कि वह शांति वार्ता को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने दावा किया कि चीन हमेशा से बातचीत के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देता रहा है।
इस दौरान चीन के विदेश मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि आज के समय में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां आपस में गुंथी हुई अराजकता और निरंतर संघर्षों से भरी हुई हैं।
‘यूरोप को चीन दोस्त होना चाहिए’
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और यूरोप को प्रतिद्वंद्वी होने के बजाय मित्र होना चाहिए और एक-दूसरे का सामना करने के बजाय सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदी के सबसे बड़े बदलावों के बीच सही चुनाव करना, इतिहास और जनता के प्रति दोनों पक्षों की ज़िम्मेदारियों को दर्शाता है।
ट्रंप ने नाटो से की चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की अपील
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो देशों के एक पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि सभी को रूस से तेल खरीदना बंद करना चाहिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरा मानना है कि यह और नाटो द्वारा चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने से, जिसे रूस और यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद पूरी तरह से वापस ले लिया जाएगा, इस घातक, लेकिन हास्यास्पद युद्ध को समाप्त करने में भी बहुत मदद मिलेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
