100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए : जो रूट

चेन्नई में जो रूट ने कमाल कर दिया. दूसरे दिन भी भारतीय बोलर्स की जमकर ख़बर लेने के बाद अंततः वह 218 रन बनाकर आउट हुए. 377 गेंदें खेलने वाले रूट को शाहबाज़ नदीम ने LBW किया. अपनी इस पारी के दौरान रूट ने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. इन रिकॉर्ड्स में सबसे बड़ा रिकॉर्ड आया उनके दोहरे शतक में.

अपना 200वां रन बनाते ही रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. इससे पहले 100वें टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ के नाम था. इंज़माम ने भारत के खिलाफ 2005 के बेंगलुरु टेस्ट में 184 रन मारे थे. गौरतलब है कि रूट को मिलाकर अब तक 69 क्रिकेटर 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं.

इस दोहरे शतक से पहले ही रूट तमाम रिकॉर्ड बना चुके थे. अपने कल के स्कोर से आगे बढ़कर 150 पर पहुंचते ही रूट ने एक बेहद खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. रूट लगातार तीसरी पारी में 150 प्लस का स्कोर करने वाले सिर्फ दूसरे कैप्टन बन गए थे. उनसे पहले यह कारनामा सर डॉन ब्रेडमैन ने किया था. रूट ने चेन्नई टेस्ट से पहले श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन बनाए थे.

ओवरऑल बात करें तो वह लगातार तीन पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले सातवें प्लेयर हैं. उनसे पहले टॉम लाथम, कुमार संगकारा (लगातार चार टेस्ट), मुदस्सर नज़र, ज़हीर अब्बास, डॉन ब्रेडमैन और वॉली हैमंड यह कारनामा कर चुके थे. हालांकि इनमें से सिर्फ वॉली हैमंड और जो रूट ही यह कारनामा विदेश में कर पाए हैं. साथ ही ज़हीर और मुदस्सर के बाद रूट लगातार तीसरी बार पहली पारी में यह करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.

टेस्ट के पहले दिन 63 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए रूट, दूसरे दिन के तीसरे सेशन में आउट हुए. अपनी 536 मिनट की पारी में उन्होंने 18 चौके और दो छक्के जड़े. टेस्ट के पहले दिन डॉम सिबली के साथ 200 रन जोड़ने वाले रूट ने दूसरे दिन बेन स्टोक्स के साथ 124 रन की पार्टनरशिप की. स्टोक्स 82 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रूट ने ऑली पोप के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की.

रूट अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. 8467 रन बना चुके रूट ने एलेक स्टीवर्ट को पछाड़ा. इस लिस्ट में उनसे आगे ग्राहम गूच (8900 रन) और एलेस्टेयर कुक (12472 रन) ही हैं. रूट की गज़ब की फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 8 परसेंट रन पिछले तीन हफ्तों में बनाए हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com