निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की महत्वाकांक्षी फ़िल्म पानीपत बॉक्स ऑफ़िस की जंग हार रही है। रिलीज़ के 10 दिनों में फ़िल्म ने महज़ 29 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे वीकेंड में पानीपत के कलेक्शंस निराशाजनक रहे हैं।
13 दिसम्बर को पानीपत का दूसरा हफ़्ता शुरू हुआ। फ़िल्म में महाराजा सूरजमल के चित्रण को लेकर विरोध के बाद इस हफ़्ते निर्माताओं ने पानीपत की लम्बाई लगभग 12 मिनट कम करके फिर से रिलीज़ किया था, मगर इस बदलाव का फ़िल्म के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे वीकेंड में फ़िल्म के कलेक्शंस काफ़ी कम रहे। दूसरे शुक्रवार को पानीपत ने सिर्फ़ 69 लाख रुपये और शनिवार को 1.26 करोड़ ही जमा किये, जबकि रविवार को पानीपत के कलेक्शंस 1.48 करोड़ पर सिमट गये। इस तरह दूसरे वीकेंड के बाद पानीपत का नेट कलेक्शन 29.11 करोड़ ही हो सका है।