10 हजार रुपये से कम में एक नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। रियलमी अपनी सी सीरीज में अफोर्डेबल फोन पेश करता है। इस आर्टिकल में रियलमी के दो एक जैसे लगने वाले फोन Realme C63 और Realme C61 को लेकर अंतर बता रहे हैं। दोनों ही फोन एक- दूसरे से स्पेक्स को लेकर अलग हैं।
10 हजार रुपये से कम बजट में एक बढ़िया फोन तलाश रहे हैं तो रियलमी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। रियलमी अपनी सी सीरीज में दो नए फोन realme C63 और realme C61 पेश करता है। ये फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। हालांकि, फीचर्स को लेकर दोनों ही फोन एक दूसरे से अलग हैं। इस आर्टिकल में इन दोनों ही फोन के बीच का अंतर समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस अंतर को समझने के बाद आप अपनी जरूरत के मुताबिक, एक सही फोन चुन सकते हैं-
कीमत
Realme C63 को कंपनी सिंगल वेरिएंट 4GB+128GB में लाती है। फोन की कीमत 8999 रुपये पड़ती है।
Realme C61 को कंपनी तीन वेरिएंट में लाती है-
4GB+64GB- 7699 रुपये
4GB+128GB- 8499 रुपये
6GB+128GB- 8999 रुपये
कौन-सा फोन खरीदें
ज्यादा रैम की जरूरत के लिए realme C61 को 6GB+128GB वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है।
फास्ट चार्जिंग बैटरी और कैमरा के लिए realme C63 को खरीदने की सलाह दी जाती है।
कहां से खरीदें फोन
रियलमी के इन दोनों ही फोन को आप रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।