भोपाल के हुजूर विधानसभा से पूर्व विधायक जितेंद्र डागा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पूर्व विधायक के घर पहुंचे, उनके घर डागा हाउस में 10 हजार लोगों के लिए रोज खाना बन रहा था।
यहां से भोपाल के कई क्षेत्रों में वितरित किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां काम कर रहे लोगों की टेस्टिंग कर रही है। डागा की पत्नी और बेटे ने भी अपने सैंपल दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक डागा हाल ही में दिग्विजय सिंह से भी मिले थे। सिंह के सहयोग से ही यहां रसोई चल हरी थी, फिलहाल रसोई को बंद कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे इलाके को सील करने की तैयारी की है। यहां पुलिस भी तैनात कर दी गई है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3510 के ऊपर पहुंच चुकी है। यहां अब तक इससे 182 लोगों की मौत हो चुकी है और 979 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1858 पहुंच गई है।