अचानक शादी की तस्वीरें शेयर करके उर्मिला मातोंडकर ने सबके दिलों की धड़कनें बढा़ दी थीं। सालों से बॉलीवुड से दूर उर्मिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल को छू देने वाला पोस्ट शेयर किया है।रंगीला गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस की शादी को दो साल हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक खूबसूरत कैप्शन के साथ पति के साथ तस्वीर भी साझा की है।
उर्मिला ने लिखा – ‘कुछ ऐसे लम्हें होते हैं जो आपकी जिंदगी में बेहद अहम होते हैं। आप सभी के साथ ऐसे ही यादगार पल को साझा कर रही हूं। आप सब की दुआओं के लिए शुक्रिया हमेशा ऐसे ही दुआ करते रहिएगा।’
कुछ दिन पहले ही उर्मिला ने अपने जन्मदिन की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस तस्वीर में उर्मिला केक को काटकर मोमबत्ती बुझाते हुए नजर आई थीं जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही थीं।
आपको बता दें, उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से साल 2016 में शादी कर ली थी। मोहसिन पेशे से कश्मीरी बिजनेस मैन और मॉडल हैं। उर्मिला ने गुपचुप तरीके से शादी की थी दिलचस्प बात यह है कि मोहसिन उर्मिला से उम्र में 10 साल छोटे हैं।