10 बिस्कुट चुराने पर मिली 10 दिन की सज़ा

1. दो दोस्त नक़ल करने ही वाले थे कि Teacher आ गया और पूछा
टीचर – “तुम से अभी पीछे वाले लड़के ने क्या पूछा ?”
छात्र – सर इसने मुझसे पूछा Japan का Capital क्या है ?
टीचर – तो तुमने बता दिया… ??
छात्र – नही सर…. मैंने इसको डाँटा था और कहा कि

अभी तो तूने मुझे टोका लेकिन अब ना ‘TOKYO’

2. राम श्याम से.
राम : यार में अग्रेजी सिखने जा रहा हु।
.
वो सिर्फ 90 घंटे में सिखाएंगे।
श्याम : मेरे पास आ जाता में इससे भी जल्दी सीखा देता।
.
राम : कैसे ?
श्याम : सिर्फ पांच पैग लगता मेरे साथ अग्रेजी क्या तू मराठी भी सिख जाता।

 

3. पत्नी – ओ जी सुनते हो आज तो मैं 5 रुपए की तीन प्याज ले आई।
पति – (उत्साहित मुद्रा में) अरे वाह, वह कैसे?
.
पत्नी – प्याज वाले ने तो 5 रुपए की एक ही प्याज दी थी,
.
एक मैं उसके ठेले से उठाकर भाग आई
और एक उसने मुझे फेंककर मारी.

 

4. एक महिला बिस्कुट का पैकेट चोरी करते पकड़ी गई।
जज : तुमने चोरी की ?
महिला : जी, हाँ ।
जज : पैकेट मे कितने बिस्कुट थे ?
महिला : 10 ….
जज : तुम्हें 10 दिन कैद की सजा सुनाई जाती है ।
महिला का पति : साहब इसने चना चिरोंजी का पैकेट भी चुराया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com