हाल ही फोर्ड ने Mustang Mach-E SUV लॉन्च की है, जिसकी बाजार में चर्चा जोरों पर है। मस्टैंग फोर्ड का बड़ा नामी-गिरामी ब्रांड रहा है।

खास बात यह है कि फोर्ड की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, लेकिन यह कई सस्ती नहीं है। बावजूद इसके यह फोर्ड की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन चुकी है।
Ford Mustang Mach-E SUV लॉन्चिंग के मात्र 10 दिनों में ही पूरी तरह से सोल्ड आउट हो चुकी है। इस एसयूवी के टॉप वेरियंट की कीमत 59,500 डॉलर यानी 42.70 लाख भारतीय रुपये है।
इसकी शुरुआती कीमत 43,895 डॉलर यानी करीब 31.60 लाख रुपये है। फोर्ड ने इस एसयूवी को 18 नवंबर को लॉन्च किया था। कंपनी की योजना है कि पहले साल दुनियाभर में केवल 50 हजार यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। वहीं सोल्ड आउट होने के बाद फोर्ड ने इसकी बुकिंग भी बंद कर दी है और इसके पहले बैच की डिलीवरी अगले साल के आखिर तक की जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal