दसवीं पास और ड्राइविंग लाइसेंस धारक युवाओं के लिए ITBP में नौकरी का सुनहरा मौका है। आईटीबीपी में देशभर से 134 कांस्टेबल (चालक) के पद भरे जाएंगे। इसके लिए युवा 14 फरवरी 2018 से लेकर 15 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
आईटीबीपी निदेशक आर के पचनंदा ने बताया कि इन पदों के लिए सामान्य वर्ग से 47, एससी से 68 पद, एसटी से 5 और ओबीसी से 14 लोगों की नियुक्ति होगी। शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। आवेदन करने वाले युवाओं के पास परिवहन विभाग द्वारा मान्य लाइट, मीडियम और हैवी ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद होना जरूरी है। साथ ही आवेदक के पास 2 वर्षों तक का अनुभव संबंधी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
कांस्टेबल (चालक) पद के लिए 21 से 27 वर्ष आयु सीमा रहेगी। सामान्य वर्ग से संबंध रखने वाले आवेदकों को आयुसीमा में कोई छूट नहीं रहेगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को आयुसीमा में पांच वर्ष, ओबीसी से संबंध रखने वालों को तीन वर्ष, सामान्य वर्ग के एक्ससर्विस मैन की आयुसीमा में छह वर्ष की छूट रहेगी।
कांस्टेबल (चालक) पद के लिए 21700-69100 वेतनमान रहेगा। भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को आवेदन करने के बाद ग्राउंड पास करना होगा। इसमें 1.6 किलोमीटर दौड़ साढ़े सात मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा लॉन्ग जंप 11 फीट और हाईजंप तीन फीट पार करना होगा। इसके बाद 100 नंबर की लिखित परीक्षा होगी।