INDIAN AIRFORCE (भारतीय वायुसेना) में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका इंतजार कर रहा है। इंडियन एयरफोर्स ने 54 एलडीसी, एमटीएस, मेस स्टाफ, पेंटर और विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के भीतर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या: 145 पद
पदों का विवरण-
मल्टी टास्किंग स्टाफ/एमटीएस: 90 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क/एलडीसी: 06 पद
कुक: 08 पद
मेस स्टाफ: 5 पद
हाउस कीपिंग स्टाफ: 19 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि: उम्मीदवार 19 मार्च 2018 से 30 दिनों के भीतर इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए 12वीं की परीक्षा के साथ-साथ 35 से 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी जरूरी है।
आयु सीमा: फायरमैन के लिए आयुसीमा 18 से 27 वर्ष के बीच है। वहीं अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। आयुसीमा में छूट भारत सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन स्किल, प्रैक्टिकल और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन: पदों पर आवेदन के लिए http://careerairforce.nic.in से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। उसके बाद उसे सही तरीके से भरकर और सभी दस्तावेजों के साथ 5 रुपये का डाक टिकट लगाकर विज्ञापन में दिए गए पते पर भेज दें।
सैलरीः 20000 रुपये प्रित माह
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal