भारतीय डाक विभाग में डाक सेवकों के ढाई हजार से अधिक पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस वैकेंसी के तहत झारखंड, नॉर्थ ईस्टर्न तथा पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इन पोस्ट पर नौकरी के लिए 10वीं पास केंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर नौकरी के लिए कैंडिडेट्स को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। यदि आप भी GDS के पोस्ट पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आज ही appost।in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करें।
शैक्षणिक योग्यता:
Postal Circle Recruitment के तहत ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।
आयु सीमा:
डाक विभाग में GDS के पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है।
आवेदन शुल्क:
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि SC/ST वर्ग और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
ऐसे करें आवेदन:
भारतीय डाक विभाग के झारखंड, नॉर्थ ईस्टर्न तथा पंजाब सर्किल में GDS के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल appost.in पर जाना होगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://appost.in/gdsonline/Home.aspx