1 साल का बच्चा अकेला घूम रहा था, मेट्रो ट्रेन में…

कोई अपराधिक मामला नहीं बना-  पुलिस के सूत्रों के मुताबिक बच्चे के साथ मौजूद केयरटेकर की अचानक तबियत खराब हो गई थी और उसे मजबूरी में ट्रेन से उतरना पड़ा। बच्चा पेन स्टेशन तक ट्रेन में मौजूद रहा जहां से उसे सुरक्षित बरामद करके मां को सौंप दिया गया। केयरटेकर के बारे में भी पता किया गया जो चिकित्सीय सहायता मिलने के बाद स्वस्थ है। जांच के बाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में किसी आपराधिक साजिश का संकेत नहीं मिला, ना ही बच्चे के परिजनों ने ऐसी कोई आशंका जताई इसलिए कोई कानूनी मामला दर्ज नहीं किया गया।

कई स्टेशन किए पार-  अमेरिकी मीडिया में एक खबर की काफी चर्चा हो रही हैं जिसके मुताबिक महज एक साल का बच्चा वहां की मेट्रो ट्रेन में कई स्टेशन तक अकेला घूमता पाया गया। एक साल के इस बच्चे ने अमेरिका के मैनहट्टन मेट्रो के स्ट्रालर में अकेले सफर किया। ये बच्चा वहां के अपर वेस्ट साइड स्टेशन से पेन स्टेशन तक अकेला ट्रेन में घूमता रहा। बाद में उसकी मां ने आकर बच्चे को ट्रेन से उतारा

क्या था मामला-  बीते मंगलवार को न्यूयॉर्क पुलिस को सूचना मिली की एक महज एक साल का बच्चा सबवे ट्रेन में अकेला सफर करता देखा गया है। जाकर देखने में वाकई खबर सच्ची पाई  को पुलिस ने बरामद किया। बच्चे ने एक केयरटेकर के साथ सफर शुरू किया था। जो कि परिवार का परिचित था और की जानकारी में बच्चे को साथ लेकर आया था। रास्ते में उसकी तबियत खराब हो गयी को ट्रेन में छोड़ कर 96 स्ट्रीट नाम के स्टेशन पर उतर गया। जहां से बच्चा अकेला तब तक सफर करता रहा जब तक पुलिस ने उसे बरामद करके मां के हवाले नहीं किया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com