1 लाख रुपए का ऐसा नोट जिस पर छपें है सुभाषचंद्र बोस

आपने नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो देखी है लेकिन क्या आप ने कभी 1 लाख रुपए के नोट देखा है वो भी सुभाषचंद्र बोस की फोटो के साथ|  जी हां ‘आजाद हिंद बैंक’ या फिर ‘बैंक ऑफ इंडीपेंडेंसी’ द्वारा जारी किए गए दुर्लभ नोट सामने आए हैं जिस पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो छपे हुए हैं। यह नोट एक लाख रुपए कीमत वाले हैं। ये नोट माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष महेश झंवर के हैं। उनके पास इस तरह के दो नोट हैं। दूसरे नोट में 1000 लिखा हुआ है।

 1 लाख रुपए का ऐसा नोट जिस पर छपें है सुभाषचंद्र बोस

उन्होंने बताया कि ये नोट उनके पुरखों के समय से संग्रहित किए हुए है। इस पर पूर्व में किसी ने सुरक्षा के लिहाज से टेप भी चिपका दी थी। इस नोट को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के शाखा प्रबंधक आरएस गर्ग को बताया तो वे भी इसे देखकर चकित रह गए। ’आजाद हिंद बैंक’ या फिर ‘बैंक ऑफ इंडीपेंडेंसी’ बैंक की नींव सन् 1944 में सुभाष चंद्र बोस द्वारा रखी गई थी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब नेताजी से से जुड़ा कोई नोट सामने आया हो, इससे पहले 1000 और 100 रुपए के नोट भी सामने आ चुके हैं और इंटरनेट पर भी ये नोट आसानी से उपलब्ध हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com