अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले राज्य सरकार काफी चौंकन्ना हो चुका है. किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सरकार पहले से ही तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश और अब मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आगामी त्योहारों और अयोध्या मामले में फैसले को देखते हुए 1 नवंबर से अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की जाती हैं.

इस पत्र में कारण साफ करते हुए कहा गया है कि समाज में समरसता और कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसे देखते हुए सरकार ने यह यह फैसला लिया है. जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर संबंधित पुलिस अधीक्षक/जोनल पुलिस महानिरीक्षक सीमित अवधि के लिए छुट्टी दे सकते हैं.
बता दें कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने साफ कर दिया है कि अयोध्या मामले में किसी पक्ष को और वक्त नहीं मिलने वाला है. संभावित फैसले से पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी हलचल तेज कर दी है.
राज्य सरकार की ओर से अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. राज्य सरकार ने सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द कर दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal