1 लाख 70 हजार से अधिक हो चुकी है मौतें, घातक वायरस नहीं छोड़ रहा पीछा

अमेरिका में घातक वायरस के कारण फैली महामारी कोविड-19 (Covid-19) पीछा नहीं छोड़ रहा है। इसके कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1 लाख 70 हजार से अधिक हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) द्वारा रिलीज किए गए नवीनतम डाटा में यह जानकारी दी गई है। इस डाटा के अनुसार देश भर में संक्रमण के मामले 54 लाख ( 5.4 million) हो चुके हैं।

रॉयटर्स के अनुसार, मरने वालों के आंकड़े में इस कदर बढ़त को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता जताई है। रविवार को फ्लोरिडा, टेक्सास और लुईसियाना में सबसे अधिक मौतें हुई और मृतकों के ग्राफ में 483 और बढ़ गए। दुनिया भर के सभी देशों में संक्रमण के आंकड़े सबसे अधिक अमेरिका में ही है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि अन्य देशों की अपेक्षा अमेरिका में अधिक टेस्ट हो रहे हैं इसलिए ही यहां मामलों के आंकड़े अधिक हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com