आज 8 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के दाम उछाल आया है। इस उछाल के कारण फिर सोने का दाम 1 लाख रुपये प्रति ग्राम पहुंचा है। ये कीमत 3 फीसदी जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) सहित है।
एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में सुबह 10.34 पर 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price Today) 97,323 रुपये चल रहा है। अगर इसमें 3 फीसदी जीएसटी जोड़ा जाए, तो 24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा।
अगर 24 कैरेट सोने के भाव 97,323 रुपये के अनुसार 3 फीसदी जीएसटी 2919 रुपये होता है। जिसका मतलब हुआ कि 24 कैरेट सोना 1,00,242 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिलेगा।
कल कितनी रही सोने की कीमत?
कल यानी 7 अप्रैल के दिन 24 कैरेट सोने का दाम 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। इसकी कीमत में 559 रुपये की गिरावट आई थी।
Silver Price Today: कितना रही आज चांदी की कीमत?
सुबह 10.41 बजे चांदी का भाव 96,166 रुपये चल रहा है। इसकी कीमत में 367 रुपये की बढ़ोतरी आई है। कल यानी 7 अप्रैल को चांदी की कीमत चांदी का दाम 78 रुपये गिरा है। दोपहर 1:41 बजे चांदी की कीमत 96,552 रुपये प्रति किलो चल रही है।
कब-कब बढ़ती है सोने-चांदी की कीमत?
जभी भी दो देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनती है, ऐसे समय में निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर रुझान लेते हैं। वहीं विश्व अर्थव्यवस्था में बदलाव के समय भी लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं।
इसके अलावा हमारे देश में शादी के समय या किसी उत्सव के वक्त सोने और चांदी के दाम उछाल देखा जाता है। क्योंकि इस समय इनकी मांग सबसे ज्यादा होती है। आमतौर पर सोना 24, 22 और 18 कैरेट में मिलता है। हालांकि 22 कैरेट को ही गहना या आभूषण के लिए ठीक माना जाता है। क्योंकि अन्य धातुओं के मिश्रण के कारण ये और मजबूत बन जाता है।