मंगलवार को BSE पर यूनिवर्सल आर्ट्स 4.80 रुपये पर बंद हुआ था। आज बुधवार को ये फ्वैट इसी रेट पर खुला। मगर फिर सवा 11 बजे ये 0.96 रुपये या 20 फीसदी उछलकर 5.76 रुपये पर पहुंच गया। तब से ये इसी रेट पर है और शेयर में 20 फीसदी अपर सर्किट लगा हुआ है।
माइक्रो कैप कंपनी है यूनिवर्सल आर्ट्स
यूनिवर्सल आर्ट्स एक माइक्रो कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल सिर्फ 5.74 करोड़ रुपये है। माइक्रो कैप कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता बहुत ज्यादा होती है। ये जितनी तेजी से उछलते हैं, उतनी तेजी से गिर भी सकते हैं। इसलिए यदि आप किसी भी माइक्रो कैप कंपनी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बहुत सावधानी के साथ निवेश करें।
5 साल में कर दिया मालामाल
यूनिवर्सल आर्ट्स के शेयर ने बीते 5 सालों में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। 5 साल में इसका रेट 689.04 फीसदी उछला है। इस दौरान शेयर का प्राइस मात्र 73 पैसे से 5.76 रुपये पर पहुंच गया। 689 फीसदी रिटर्न के हिसाब से इसने निवेशकों के 50000 रुपये को 3.45 लाख रुपये में कंवर्ट कर दिया है।
क्या करती है कंपनी
यूनिवर्सल आर्ट्स लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है जो मुख्य रूप से फिल्म राइट्स और संबंधित सेवाओं की खरीद-बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी इस मूल सिद्धांत पर काम करती है कि इसके मेंबर्स इसके सबसे अहम स्टेकहोल्डर्स हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal