(ATM) ने हमारी जिंदगी को आसान कर दिया है। हम चाहे कहीं भी हों, अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है, लेकिन कुछ समय से एटीएम फ्रॉड की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें लोगों के बैंक अकाउंट से लाखों रुपये साफ हो रहे हैं। आज हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लेकर आए हैं, जिनसे आप इस तरह की घटनाओं से बच सकेंगे। तो आइए जानते हैं एटीएम से पैसा निकालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

कैमरे को जरूर चेक करें
एटीएम से पैसा निकालते समय एक बार चारों तरफ ध्यान से देखें कि कहीं कैमरा तो नहीं लगा है। इसके अलावा कार्ड डालने वाली जगह पर आपको कुछ संदिग्ध दिखता है, तो सावधान हो जाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैकर्स इस जगह कार्ड रीड करने वाली चिप लगा देते है, जिससे कार्ड की पूरी जानकारी लीक हो जाती है।
दूसरों के साथ पिन और कार्ड शेयर न करें
कई बार ऐसा होता है कि कई लोग अपने रिश्तेदारों को पिन और एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए दे देते हैं। ऐसे में समझ लीजिए कि आपने अपना पूरा बैंक अकाउंट ही अपने रिश्तेदार को दिया है। इससे बचें, क्योंकि ऐसी घटनाएं सामने आई हैं कि अपनों ने ही एटीएम से लाखों रुपये निकालकर नौ दो ग्यारह हो गए।
पिन डालते समय हाथ से कवर करें
जब भी आप एटीएम से पैसा निकालने जाए, तो पिन डालते समय हाथ से जरूर कवर करें, चाहे आपके आसपास हो या न हो। कई बार हैकर्स हिडेन कैमरे के जरिए पिन चोरी कर लेते है। साथ ही एटीएम के जितना करीब हो सके, उतना करीब खड़े रहें।
पैसे निकालने के बाद कैंसिल बटन जरूर प्रेस करें
एटीएम से पैसा निकालने के बाद जरूर कैंसिल बटन दबाना चाहिए, इससे जरूरी जानकारी लीक नहीं होगी। साथ ही एटीएम से तबतक बाहर न निकले जब तक स्क्रीन पर दोबारा वेलकम लिखा न आए।
एटीएम पिन
सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखें कि आप जिस एटीएम के अंदर पैसा निकालने गए हैं, वहां कोई दूसरा है तो नहीं। अगर एटीएम के अंदर आपके अलावा कोई दूसरा मौजूद है तो पिन ना डालें और पैसा ना निकालें। दूसरे शख्स को बाहर जाने को कहिए और कुछ ही संदेह होता है तो एटीएम से बाहर आ जाएं।