बात तो हर कोई जानता है कि अभी कुछ ही दिन पहले यानि की 16 अगस्त को हारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन हो गया है। वहीं ये बात भी सच है कि इस दुखद घटना से पूरा देश आज भी गम में हैं। जी हां वहीं ये भी बता दें कि भले ही अटल बिहारी वाजयेपी आज हमारे बीच नहीं रहे हैं लेकिन ये आज भी हर किसी के दिल में जीवित है। उनके व्यक्तित्व और विचारों से सीख लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि हो सकती है।
वहीं ये बात भी सच है कि जब से अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत खराब चल रही थीं तभी से कई बार उनकी निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थी। एक बार जब खबर आइ थी तो उसमें कहा गया था कि उड़ीसा के बालासोर जिले में एक प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल कमलकांत दास ने उनके निधन की जानकारी दी थी। इसके बाद इलाके के कई स्कूल के बच्चों को छुट्टी भी दे दी गई थी। उस वक्त जब इस घटना की खबर कलेक्टर को लगी तो प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था।
ये बात तो सच है कि एम्स में ही अटल जी ने अंतिम सांस ली लेकिन अब उनके निधन के बाद हाल ही में अटल जी देहावसान के बाद उनसे जुड़ी कई तस्वीरें और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उन्हीं में से एक तस्वीर है प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ी हुई, जिसमें वो हंसते हुए नजर आ रहे हैं, आप इसमें देख सकते हैं कि मोदी के साथ कुछ डॉक्टर्स भी खड़े हैं, इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जहां देश अटल जी को लेकर दुख में डूबा था, वहीं मोदी अस्पताल में हंस रहे थे।
बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को अटल जी का निधन हुआ, उससे एक दिन पहले 15 अगस्त की शाम को मोदी उन्हें देखने के लिये पहुंचे थे, फिर 16 अगस्त को दोपहर में भी पहुंचे। उस दिन मोदी ने ऐसे ही सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था। जब मोदी एम्स में अटल जी से मिलने के लिये पहुंचे, तो उनके साथ नजर आने वाला गार्ड भी वही दिख रहा है लेकिन इस तस्वीर में जो दावा किया जा रहा है,वो गलत है।
जी हां आपको बता दें कि इस सच्चाई का पता ऐसे चला जब गूगल पर इस तस्वीर को खोजा गया जिसके बाद कुछ ऐसी तस्वीरें मिली। दरअसल रिशी बागरे नाम के एक हैंडलर ने कहा कि ये तस्वीर 10 अप्रैल 2016 की है, जब प्रधानमंत्री केरल के कोल्लम जिले के पारावुर पुत्तिंगल मंदिर हादसे के बाद घायले का हाल-चाल जानने के लिये पहुंचे थे, लेकिन जब इस बात की जांच की गई, तो पता चला कि ये तस्वीर केरल की भी नहीं है, क्योंकि उस दिन पीएम मे हॉफ स्लिव का कुर्ता पहन रखा था। पीएम मोदी अटल बिहारी भाजपाई से मिलकर दो पहर २.४५ मिनट पर निकले थे जब की भाजपाई जी का निधन श्याम ५.०५ मिनट पर हुआ था ।जिससे पता चलता है खबर पूरी तरह से झूठा है।