1. होली के लिए रंग अभी से ख़रीद कर रख लें
मीलॉर्ड को अ्ंतिम समय पर
.
ऊँगली करने की आदत है.
2. इस होली पर लोगो ने इतना कन्फ्यूजिया रखा है कि,
आज गब्बर होता तो वो भी रामगढ़ पर अटैक की प्लानिंग के बजाय…
पंडित जी के पास पंचांग छटवा रहा होता.

3. ख़ुशी में डूबी ये लोगों की टोली है,
बुरा ना मानो होली है HPY HOLI FRNDZ.
4. होली में लोग फेंक रहे थे लोगों के घरों में रंग,
हमने भी दिवाली में फेंक दिये बम.
5. होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे ,
रंग बदलने वालो से डरे. हैप्पी होली इन डंवास.
6. होली आने वाली है, और इस बार किसी ने पानी की बचत
पर ज्ञान पेला तो ठीक नहीं होगा.
7. अरे “PNB “छोड़ो ये बताऔ बुद्धिजीवी कि
होली मैं पानी बर्बाद होगा कि नहीं ??
8. एक भयानक सत्य:
सच्चा दोस्त कभी गद्दारी नहीं करता लेकिन,
.
.
.
.
.
.
होली के दिन अपनी औकात दिखा ही जाता है
इसलिए सतर्क रहें.
9. होली आने वाली है .सोचा बता दूं…
होली पर इतने भी पूराने कपड़े मत पहन लेना कि,
कोई हाथ में रोटी पकड़ा के चला जाये.
10. मैं single हूँ इस खबर को इतना फैला दो कि
.
.
.
इस होली पे
मेरी सटिंग हो जाये.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal