बॉलीवुड की जानी मानी लोकप्रिय गायिका नेहा कक्कड़ इस समय होली के खुमार में डूबी हुई हैं। तभी तो वो अपने हस्बैंड रोहनप्रीत तथा भाई टोनी कक्कड़ सहित पूरे परिवार के साथ खूब होली की प्री पार्टी का आनंद ले रही हैं। उन्होंने रोहनप्रीत के साथ पूल में खूब एन्जॉय किया। साथ ही टोनी के नए सांग सूट तेरा टाइट पर खूब कमर भी मटकाई। नेहा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो रफ़्तार से वायरल हो रहा है।
वही इस वीडियो में नेहुप्रीत का प्यार तथा उनकी केमिस्ट्री स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। रोहनप्रीत ने नेहा को अपनी गोद में उठाया हुआ है। वहीं नेहा सांग की मस्ती में सराबोर नजर आ रही हैं। पूरा परिवार होली के इस प्री फंग्शन का खूब आनंद ले रहे हैं। बच्चे से लेकर नौजवान तक हर कोई खूब डांस कर रहा है। उनका ये स्टाइल प्रशंसकों को भी खूब पसंद आ रहा है। वे नेहा के इस वीडियो पर खूब लाइक, कमेंट और साझा कर रहे हैं।
नेहा का ये होली वीडियो बहुत रफ़्तार से वायरल हो रहा है। उन्होंने ये वीडियो सिर्फ 4 घंटे पहले ही पोस्ट किया है, किन्तु अभी तक इसे लगभग 1.9 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों व्यक्तियों ने इसे पसंद भी किया है। कई फैंस इसमें दिल वाला इमोजी बनाकर भेज रहे हैं। फैंस की जुबां पर भी नेहा के भाई टोनी कक्कड़ का नया सांग सूट तेरा टाइट छाया हुआ है। तभी इस पर बहुत रील्स भी बनाए जा रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal