शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म के पोस्टर्स के बाद अब ये दोनों धीरे-धीरे फिल्म का मिनी ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में दो मिनी ट्रेलर रिलीज किए गए हैं, अब तीसरा मिनी ट्रेलर सामने आया है.
 इस फिल्म में शाहरुख पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्का गुजरात की लड़की का. इस तीसरे मिनी ट्रेलर में शाहरुख मस्त पंजाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में शाहरुख पंजाबी लड़के का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्का गुजरात की लड़की का. इस तीसरे मिनी ट्रेलर में शाहरुख मस्त पंजाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं.
मिनी ट्रेलर में छोटे-छोटे सीन्स के जरिए हैरी और सेजल के किरदार के बीच की केमिस्ट्री को दिखाने की कोशिश की गई है. पहला मिनी ट्रेलर ‘केरेक्टर खराब’ रिलीज किया था.
वीडियो में शाहरुख, अनुष्का शर्मा से कहते हैं, ‘मेरा कैरेक्टर खराब है मैडम .. लड़कियों के मामले में कैरेक्टर सही नहीं है मेरा.. मैं लड़कियों को गंदी नजर से देखता हूं..चीप हूं.’ शाहरुख की बातों को सुन अनुष्का कहती हैं, ‘मुझे डराने के लिए यह सब कह रहे है.’ वीडियो में शाहरुख लड़कीबाज की इमेज में नजर आ रहे हैं. जबकि अनुष्का पर गुजराती लहजे बेहद सूट कर रहा है.
दूसरा मिनी ट्रेलर में सेजल बनी अनुष्का , हैरी बने शाहरुख को समझा रही हैं कि भले ही वो कितने भी ‘चीप’ क्यों न हों, वो भी वकील हैं और अगर शाहरुख ने उन्हें जरा भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश की तो इसका नतीजा शाहरुख को ही भुगतना होगा.
फिल्म में शाहरुख एक पंजाबी गाइड बने हैं, जिनका नाम हरविंदर सिंह नेहरा है. शाहरुख को सब हैरी कहकर पुकारते हैं. अनुष्का बबली गुजराती लड़की सेजल के किरदार में हैं. जब सेजल यूरोप में ट्रिप पर रहती हैं तब उनकी मुलाकात हरविंदर से होती है. फिर दोनों कैसे प्यार में पड़ते हैं- यही फिल्म की कहानी है. इसके पहले शाहरुख और अनुष्का ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		

 
  
  
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
