मध्य प्रदेश के श्योरपुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. श्योरपुर जिले के सरकारी अस्पताल में एक गर्भवती महिला डिलिवरी के लिए पहुंची तो डॉक्टर हैरान रह गए.
डॉक्टरों ने जब जांच शुरू की तो उन्हें गर्भ में एक साथ 6 बच्चे दिखे. शनिवार को महिला डॉक्टरों की कोशिश के बाद 6 बच्चे पैदा हुए. इनमें 2 लड़कियां थीं और 4 लड़के थे. महिला का नाम मूर्ति बाई है.
जिन 6 बच्चों का जन्म हुआ, उनका वजन सामान्य से बेहद कम रहा. जहां 2 बच्चों की मौत पैदा होते ही हो गई, वहीं एक-एक करके देर रात 3 बच्चों ने दम तोड़ दिया.
एसएनसीयू में बच्चों को जन्म के बाद तत्काल भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने निगरानी तो रखी लेकिन बचाने में फेल हो गए. सभी बच्चे बेहद कमजोर थे. डॉक्टरों की पूरी कोशिश है कि 6 बच्चे को बचाया जा सके.
श्योरपुर में आया यह मामला बेहद संवेदनशील रहा. अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने इस घटना पर हैरानी जताई और कहा कि यह बेहद दुर्लभ मामला है. आम तौर पर 2 से ज्यादा बच्चे एक साथ पैदा होते हैं उनके जीवन की संभावना बेहद कम हो जाती है. पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.
जब अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन को जब यह जानकारी मिली तो उन्होंने भी हैरानी जताई और कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि बाद में जब लोगों को खबर लगी तो उन्होंने भी इसी पुष्टि की. डॉक्टरों ने बच्चों को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन बेहद कमजोर होने की वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका. महिला के लिए यह बेहद दर्दनाक रहा.