बीजेपी सांसद डी अरविंद ने कहा कि तेलंगाना राज्य में परिवर्तन शुरू हो गया है. आपने लोकसभा चुनाव के नतीजे और फिर डब्बाका उपचुनाव और अब हैदराबाद नगर निगम चुनाव के रुझाने देखें. हमें शाम तक इंतजार करना चाहिए, लेकिन यह टीआरएस को स्पष्ट संदेश है कि लोग बदलाव चाहते हैं.

150 सीटों वाली ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी 88 सीटों पर आगे है. वहीं, 33 सीटों पर टीआरएस और 17 सीटों पर एआईएमआईएम आगे है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की 150 सीटों पर किस्मत आजमाने उतरे 1,122 उम्मीदवारों का फैसला आने वाला है. हैदराबाद नगर निगम में कुल 74,67,256 मतदाताओं में से 34,50331 मतदाताओं ने वोट डाले. चुनाव के लिए 2,927 मतदाता स्थल बनाए गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal