‘हैदराबाद नगर निगम के परिणाम त्रिशंकु आए हैं, अकेले निगम बनाने में कोई सक्षम नहीं है : कांग्रेस नेता तारिक अनवर

हैदराबाद नगर निगम चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रीय समिति पार्टी (टीआरएस) को 55, भाजपा को 48 और एआईएमआईएम को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस के खाते में केवल दो सीट आई हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम बताया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुस्लिम भाजपा (एआईएमआईएम) का उदय हुआ है।

तारिक अनवर ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘हैदराबाद नगर निगम के परिणाम त्रिशंकु आए हैं। अकेले निगम बनाने में कोई सक्षम नहीं है। बेहतर तो यही होगा ओवैसी की एआईएमआईएम और भाजपा मिल कर निगम बनाए क्योंकि दोनों वैचारिक रूप से एक ही हैं। जब कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ भाजपा सरकार बना सकती है तो एआईएमआईएम के साथ क्या परेशानी है?’

कांग्रेस महासचिव ने एआईएमआईएम को मुस्लिम भाजपा करार देते हुए कहा, ‘हाल ही में हुए हैदराबाद निगम चुनाव में हिंदू भाजपा और मुस्लिम भाजपा (असदुद्दीन की एआईएमआईएम) को बढ़त मिली है। यह भारतीय राजनीति के लिए एक खतरनाक प्रवृत्ति है। यदि इस प्रवृत्ति की जांच नहीं की जाती है तो यह हमारे सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर देगी।’

वहीं भाजपा ने इन आरोपों को सिरे से नकारा है। भाजपा नेता प्रेम शुक्ला का कहना है कि एआईएमआईएम और हमारी विचारधारा अलग है। ये कांग्रेस की तिलमिलाहट है क्योंकि राज्य में कभी वो सत्ता में हुआ करते थे। अब वहां उन्हें केवल दो सीटों पर जीत मिली है। इसलिए वे ऐसा कह रहे हैं। एआईएमआईएम ने भी कांग्रेस नेता के बयानों को खारिज किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com