हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिटिश शख्स के माता-पिता को 10 करोड़ डॉलर मिलेंगे

ग्रैंड कैनियन में वर्ष 2018 में जान गंवाने वाले पांच ब्रिटिश पर्यटकों में से एक के परिवार ने 10 करोड़ डॉलर समझौते वाला मुकदमा जीत लिया है। ब्रिटिश पर्यटक के माता-पिता के 10 करोड़ डॉलर (100 मिलियन डॉलर) के नकद समझौते को न्यायाधीश ने मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को लास वेगास में स्वीकृत समझौते के तहत 31 वर्षीय जोनाथन उडाल के परिवार को हेलीकॉप्टर संचालक पैपिलान एयरवेज इंक से 24.6 मिलियन डॉलर और इसके फ्रांसीसी निर्माता एयरबस हेलीकाप्टर एसएएस से 75.4 मिलियन डॉलर मिलेंगे।

परिवार के वकील गैरी सी. राब ने कहा कि ईंधन टैंक ने मूल रूप से एक आग के गोले का काम किया। क्लार्क काउंटी डिस्टि्रक्ट कोर्ट में यह सुनवाई हुई। 29 वर्षीय जोनाथन और ऐली मिलवर्ड उडाल मारे गए लोगों के साथ नेवादा से हेलीकॉप्टर में सवार हुए थे। वे ग्रांड कैनियन का दौरा कर रहे थे, तभी दुर्घटना हो गई।

परिवार के मुकदमे में आरोप लगाया गया कि हेलीकॉप्टर असुरक्षित था, क्योंकि इसमें दुर्घटना-प्रतिरोधी ईंधन प्रणाली का अभाव था, जो अब 2020 में नए नियम जारी करने के बाद निर्मित विमानों के लिए आवश्यक है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com