लखनऊ। दे दे प्यार दे…, रंग बरसे भीगे चुनर वाली…., सावन में लग गई आग…., एक चतुर नार करके सिंगार… सहित 60 के दशक के कई हिट गीत सुनाकर बॉलीवुड सिंगर सुदेश भोंसले ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मौका था हुनर हाट की सांस्कृतिक संध्या का, जिसमें सुदेश ने किशोर कुमार के चुलबुले गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 80-90 के दशक के कई गानों से धमाल मचाया। अपनी तो जैसे तैसे…, जुम्मा चुम्मा दे दे…. जैसे गानों के अलावा लोगों की डिमांड पर उन्होंने शत्रुघभन सिन्हा, विनोद खन्न, असरानी समेत कई अभिनेताओं की मिमिक्री की।
सांस्कृतिक समारोह के दौरान अचानक ही पंडाल में पहुुंचे अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी सुदेश के गीतों का लुत्फ लिया। उन्होंने मंच पर सुदेश को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया। इससे पहले दिन लोगों की जबर्दस्त भीड़ उमड़ी और शिल्प उत्पादों की जमकर खरीदारी की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal